5145 वीं अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत प्रतियोगितायें कल से
सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में प्रारम्भ होगी।
उदयपुर 25 सितंबर 2021 । श्री अग्रवाल वैष्णव समाज की ओर से 5145 वीं श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगितायें की शुरूआत 26 सितंबर से सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में प्रारम्भ होगी।
श्री अग्रवाल वैष्णव महिला समिति की अध्यक्ष गोयल ने बताया कि 26 सितंबर रविवार को प्रातः साढ़े दस बजे बजे से जूनियर व सीनियर वर्ग में केरम, शतरंज, टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसके संयोजक सुनील अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल है।
तत्पश्चात राईटिंग प्रतियोगिता, मेमोरी गेम, नन्हें-नन्हें बालक-बालिकाओं के लिये आईस्क्रीम स्टिक से डेकारेटिव सामान बनाना, विवाहित व अविवाहित महिलाओं के लिये ऊन से घोंसले सहित चिड़िया बनाना, अनुपयोगी सामान से रंगोली बनाना, आर्टिफिशियल फूल या अन्य कोई भी सामग्री से बंदनवार बनाना आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। इन प्रतियोगिताओं की संयोजक रेखा अग्रवाल, मन्जु सिंहल है।
समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर रविवार को अग्रवाल भवन अग्रवाल समाज की पांचो पंचायतों द्वारा सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा इसी दिन कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बालक-बालिकाओं के लिये पेपर कप से टोकरी (बॉस्केट) बनाना, रंग भरो प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पोस्टर कलर से टेटू बनाना, विवाहित व अविवाहित महिलाओं के लिये शुभ-लाभ बनाना व सजाना, हेयर स्टाईल बनाना, एक मिनट गेम प्रतियोगिता का अयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रमों की संयोजक रश्मि गोयल, रेखा अग्रवाल है।
समाज के सचिव दिनेश बंसल ने बताया कि 7 अक्टूबर को सभी वर्गो के लिये कुर्सी दौड़, पार्सल गेम, खो-खो, कब्बडी, रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके संयोजक संजय अग्रवाल (तम्बाकू वाला), राकेश रंगूनवाला, अखिलेश मेड़तिया है।
उन्होंने बताया कि इसी शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा 5 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिये एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके संयोजक विवेक अग्रवाल, राकेश गर्ग, देवकीनन्दन गोयल, सुधीर मेड़तिया है।