×

भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर का 71 वॉ स्थापना दिवस समारोह कल से

22 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक ‘‘लोकानुरंजन मेले’’ का आयोजन किया जाएगा

 

सभी प्रस्तुतियाँ देश की विभिन्न कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से लोकानुरंजन मेले में भाग लेने हेतु आ रही है

21,फरवरी, उदयपुर, आदिम एवं लोक कलाओं के क्षेत्र में कार्यरत देश की प्रसिद्ध संस्था भारतीय लोक कला मण्डल का 71 वॉ स्थापना दिवस दिनांक 22 फरवरी 2022 से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर का 71 वॉ स्थापना दिवस समारोह आज दिनांक 22 फरवरी से प्रारम्भ होगा जिसकी सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी है। 
 

उन्होने बताया कि लोक कलाओं की ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर की स्थापना वर्ष 1952 में स्व.पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा की गयी थी। संस्था का 71 वॉं स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। समारोह के आयोजनों में दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक ‘‘लोकानुरंजन मेले’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के चकरी, कालबेलिया, ढफ नृत्य, गुजरात से राठवा, गरबा, ओड़िसा से पायका, आसाम से बीहू, पंजाब से जिंदवा एवं भांगडा, हिमाचल से सिरमौरी नाटी, एवं तेलंगाना से माधुरी तथा लम्बाडी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होगी। यह सभी प्रस्तुतियाँ देश की विभिन्न कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से लोकानुरंजन मेले में भाग लेने हेतु आ रही है।

जिन संस्थाओं के माध्यम से आ रही है वो निम्न प्रकार है। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग-राजस्थान सरकार, दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी-जोधपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र- उदयपुर, उत्तर-पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र- नागालैण्ड, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र-पटियाला, भाषा एवं संस्कृति विभाग-तेलंगाना सरकार, पंजाब संगीत नाटक अकादमी- चंडीगढ़, हरियाणा कला परिषद-कुरूक्षेत्र, विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान-प्रयागराज, पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र-कोलकाता, खेल युवक सेवा एवं सांस्कृतिक प्रवृति विभाग- गाँधी नगर के सहयोग से किया जा रहा हैं।

इसके अतिरिक्त लोकानुरंजन मेले के अंतिम दिन रंगपृष्ठ डांस स्टुडियों द्वारा भारत रत्न लता मंगेशक्र को श्रृद्धांजली हेतु 15 मिनट का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संस्था में दिनांक 25 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक ‘‘18 वॉ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’’ आयोजित किया जाएगा जिसमें दिनांक 25.02.2022 को रंगपृष्ठ संस्था, उदयपुर द्वारा कविराज लईक निर्देशित नाटक ‘‘बृहन्नला’’, दिनांक 26.02.2022 को मंच-रंगमंच सस्था, अमृतसर द्वारा केवल धालीवाल निर्देशित नाटक ‘‘बसंती चोला’’ दिनांक 27.02.2022 को कलासाधक मंच, करनाल द्वारा गौरव दीपक जांगड द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘पार्क’’, दिनांक 28.02.2022 को दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर द्वारा डॉ. लईक हुसैन निर्देशित नाटक ‘‘चन्द्रहास’’ एवं दिनांक 01 मार्च 2022 को विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज द्वारा अजय मुखर्जी निर्देशित नाटक ‘‘बैण्ड मास्टर’’ का मंचन होगा। 
 

भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव सत्यप्रकाश गौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला लोकानुरंजन मेला एवं 18 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह में होने वाले सभी कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सांय 7ः00 बजे से प्रदर्शित किये जाएगें। समारोह में प्रवेश निःशुल्क रहेगा परन्तु कोविड-19 की गाईड लाईन की अनुपालना अनुसार मास्क पहने होने पर तथा वैक्सिनेशन लगे होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा