×

रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ सिस्टम पर जागरूकता कार्यक्रम

क्रिसटा आईवीएफ एवं रेडक्लिफ् लैब द्वारा आज स्वयं सहायता समुह कि महिलाओं के साथ आरसीएच पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl

 

क्रिसटा आईवीएफ एवं रेडक्लिफ् लैब द्वारा आज बोर्ड मीटिंग हॉल निगम कार्यालय मै स्वयं सहायता समुह के महिलाओं के साथ आरसीएच पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप देने के लिया आदर्श शिक्षा समिति संस्था ने अपना योगदान दियाl  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्र गान गा कर किया गयाl  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त श्रीं हिम्मत सिंह बरहाथ, श्री अशोक कुमार (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) डॉ. ज़ुल्फ़िकार काज़ी (Joint डायरेक्टर, स्वास्थ विभाग), डॉ दिनेश खराडी (चीफ मेडिकल ऑफिसर), डॉ शैल सिंह सोलंकी (जिला परियोजना अधिकारी) श्रीमती रेखा उठवल (अध्यक्षा) महिला बाल विकास, डॉ अर्चना जैन (क्रिसटा आईवीएफ), श्रीमति मनीषा भटनागर (PCPNDT) के तरफ से अपनी गरिमामय उपस्थित दिl

नगर निगम आयुक्त श्रीं हिम्मत सिंह बरहाथ ने महिलाओं द्वारा चलाए गए अभियान कि खूब प्रशंसा की और निगम द्वारा जो भी सहायता हो वो भरपुर कोशिशl करेंगे इधर आतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार ने क्रिसटा आईवीएफ एवं रेडक्लिफ् लैब को ऐसा कार्यक्रम करते रहने को कहा; डॉ अर्चना जैन ने स्वयं सहायता समुह कि महिलाओं को आरसीएच पर संपूर्ण जानकारी दिया कि कैसे कोई महिला अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ और स्वच्छता पर काम कर सकती हैl PCPNDT के तरफ से मनीषा जी ने बेटी बचाओ अभियान पर जोर दिया उन्होंने उदयपुर मैं चल रहे योजना पर जोर दियाl

डॉ शेल सिंह ने समुह को सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे मैं जानकारी दीl डॉ दिनेश ने स्वस्थ्य संबंधित समस्याओं पर विमर्श किया; उन्होंने सरकारी अस्पतालों द्वारा चलाए जा रहे टीकाकारण पर जोर दियाl कार्यक्रम मैं उदयपुर मैं जो टॉप 10 समुह है उनको क्रिसटा आईवीएफ रेडक्लिफ् लैब और आदर्श शिक्षा समिति संस्था द्वारा प्रमाणपत्र एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मान किया गयाl क्रिसटा आईवीएफ के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन मिश्रा ने कहा कि वो उदयपुर मैं आदर्श संस्था के साथ मिल कर महिला एवं बाल विकास के लिय यहा काम करेंगे और समुह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ेंगेl आदर्श संस्था के सचिव शशि भूषण जी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार किया और भविष्य मैं ऐसा कार्यक्रम करते रहेंगे l कार्यक्रम के अंत मैं सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह और पौधा दे कर किया गयाl मीडिया जगत के लोगों को सम्मानित किया गयाl क्रिसटा आईवीएफ के तरफ से चंदन जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और उदयपुर मैं CSR कार्य को चालू करने की घोषणा कीl