×

4 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय डांस फेस्टिवल में आज से जुटेंगे विश्व के डांसर्स

कल 27 अप्रेल से 100 फीट रोड़ स्थित अटल सभागार में प्रारम्भ हो रहे 4 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय डांस फेस्टिवल में देश-विदेश के 400 डांसर्स जुटेंगे

 

उदयपुर 26 अप्रैल 2022 । ऑल इण्डिया डांसर्स एसोसिएशन, कथक आश्रम, रोटरी क्लब मेवाड़ व अर्थ डायग्नोस्टिक के संयुक्त तत्वावधान में कल 27 अप्रेल से 100 फीट रोड़ स्थित अटल सभागार में प्रारम्भ हो रहे 4 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय डांस फेस्टिवल में देश-विदेश के 400 डांसर्स जुटेंगे। डांसर्स का आना प्रारम्भ हो गया है।

कथक आश्रम की निदेशक चन्द्रकला चौधरी व ऑल इण्डिया डांसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नेश बाबू ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक डांस कम्पीटीशन होंगे जगबकि शाम को डांस फेस्टिवल का आयोजन होगा। जिसमें देश के ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में डॉ. संध्या पुरूेचा, शैलजा बिनिश, एम टी मुरूमयी एंव रूपेश केसी, पदम्पश्री गीता चन्द्रन, कलायमामानी गोपिका वर्मा, विदुषी उमा डोगरा, डॉ. जी.रथिश एवं संध्या मनोज, श्रेयाशी गोपीनाथ, रिचा गुप्ता, मलयालम फिल्म कलाकार उत्तरा उन्नी, टी.एस.सुनयना,अविनव मुखर्जी, डॉ. रेखा राजू, राजश्रीदास, तेलगु फिल्म कलाकार हिमांशी कत्रागद्दा अपनी प्रस्तुति देंगे।

समारोह का उद्घाटन पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजस्थान गुलाबचंद कटारिया, इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा करेंगे। अर्थ डायग्नोस्कि के डॉ. अरविन्दरसिंह, रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष आशीष हरकावत एवं संयुक्त सचिव अनूप जम्बानी, देहात भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, विकास जोशी भी मौजूद रहेंगे।