×

रंगशाला में नाटक ‘‘छम्मक छल्लो’’ का मंचन

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से मासिक नाट्य संध्या
 

उदयपुर 6 जून 2022 । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में रविवार शाम नाटक ‘‘छम्मक छल्लो’’ का मंचन किया गया जिसके मुख्य किरदार ने अपने अनूठे अंदाज में विभिन्न संदेशों को व्यक्त किया।

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित नाट्य संध्या में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र डा. लईक हुसैन द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘छम्मक छल्लो’’ का मंचन किया गया। 

केन्द्र की प्रस्तुति पर कार्यशाला में तैयार इस नाटक की रचना तीन नाटकों के युग्म से की गई जिसमें अलग-अलग संदेशों को उत्कृष्ट अंदाज में समाज के सामने प्रस्तुत कया गया। नाटक का मुख्य किरदार छम्मक छल्लो है जिसके अनूठे अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रस्तुति में युवा और बाल कलाकारों का अभिनय श्रेष्ठ बन सका तथा उन्होने बेहतरीन सामंजस्य से अपने किरदार को मंच पर जीवंत बनाया।

प्रस्तुति में दृश्य चित्र और प्रकाश संयोजन श्रेष्ठ बन सका वहीं कलाकारों की अभिनय क्षमता बखूबी उभर कर सामने आई।