×

लोक कला मण्डल में गवरी मंचन 14 एवं 15 को

दो दिवसीय आयोजन में आमजन के लिए प्रवेश निः शुल्क

 

11 सितम्बर 2022, भारतीय लोक कला मण्डल में 14 एवं 15 सितम्बर 2022 को होगा गवरी लोक नृत्य नाट्य का मंचन। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्था, उदयपुर के सहयोग से दिनांक 14 एवं 15 सितम्बर को भारतीय लोक कला मण्डल में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आमजन हेतु मेवाड़ में भील जाति के लोगों द्वारा किया जाने वाले पारंपरिक गवरी लोकनृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा।
 

उन्होंने बताया कि मेवाड़ का रक्षाबंधन के दूसरे दिन से प्रारम्भ होने वाली इस लोक नृत्य नाटिका मंचन लगभग 45 दिनों तक गाँव-गाँव में किया जाता है। शहर में आने वाले पर्यटकों को मेवाड़ की लोक संस्कृति के दर्शन कराने के साथ ही इस लोक नृत्य नाटिका के संरक्षण के उद्वेश्य से संस्था में प्रतिवर्ष गवरी लोक नृत्य नाटिका का मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त दो दिवसीय आयोजन में आमजन के लिए प्रवेश निः शुल्क रहेगा।