×

बागोर की हवेली में चल रही है धरोहर कला प्रदर्शनी 

15 फरवरी से शुरू हुई प्रदर्शनी 28 फरवरी तक रहेगी जारी

 

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली में  ‘‘धरोहर कला प्रदर्शनी’’ में उदयपुर के चितेरों ने अठारहवी सदी की ऐतिहासिक बागोर की हवेली के विभिन्न चित्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

धरोहर आर्ट केम्प में 19 चित्रकारों द्वारा रचित 44 चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने किया। इस दौरान पूर्व निदेशक श्रीमती अदिती मेहता भी उपस्थित रही। यह प्रदर्शनी 28 फरवरी तक चलेगी।

कलाकारों द्वारा बनाये चित्रों में बागोर की हवेली का प्रवेश द्वार, कूआँ चौक में लगा कलात्मक फव्वारा, हवेली के भीतरी हिस्से की बारादरी, कुगूरे, गोखड़े, पिछोला झील के किनारे से बागोर की हवेली के दृश्यबिम्ब, हेवली की प्राचीर बनी छतरियाँ, हवेली परिसर में स्थित कूंए का विहंगम चित्र आदि में रंगों की नैसर्गिकता और दृश्य बिम्ब स्पष्ट और मनोरम बन सके। 

इस अवसर पर कलाकार डॉ. मयंक शर्मा, डॉ. शंकर शर्मा, जयेश सिकलीगर, डॉ. संदीप कुमार मेघवाल, मेडम फी, शरद भारद्वाज, मनदीप शर्मा, अमित सोलंकी, संदीप पालीवाल, शुभिका कश्यप, पुष्कर लोहार, राजेश कुमार, चिराग कुमावत, तनुष्का शर्मा आदि उपस्थित थे।