ICSI का इन्सोलवेंसी विषय पर सेमीनार 5 जून को
प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी, इस प्रकार का सेमिनार उदयपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है
दी इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कम्पनी सैक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया के उदयपुर चैप्टर एवं उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कार्मस द्वारा इन्सोलवेंसी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन आगामी रविवार यानि 5 जून 2022 को चैम्बर भवन, मादडी मे 10 बजे करवाया जायेगा।
भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान के उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सी एस रौनक झुठावत ने बताया कि इन्सोलवेंसी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन रविवार को चैम्बर भवन में करवाया जा रहा है। इस सेमिनार में सीए, सीएस, सीएमए, वकील, टेक्स कंसल्टेन्ट एवं लाॅं स्टूडेन्टस सभी भाग लेंगे। प्रोफेशनल्स के लिए उपयोगी, इस प्रकार का सेमिनार उदयपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
उदयपुर चैप्टर के सचिव सी एस महिपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि किसी भी कम्पनी के इन्सोलवेसी में सीए, सीएस, सीएमए, वकिल, टेक्स कंसल्टेन्ट की भुमिका के बारे में इस सेमिनार के माध्यम से बताया जायेगा।
उदयपुर चैप्टर के पूर्व चैयरमेन सी.एस मोहित वाणावत ने बताया कि इस सेमिनार का उद्देष्य इन्सोलवेसी की कार्यवाहियो तथा इन्सोलवेसी सैक्टर में नये अवसरो एवं चुनोतियों से सभी प्रोफेशनल्स को अवगत करवाना है।