×

भाषाई नाट्य समारोह 2 जुलाई से

आयोजन का उद्धेश्य भारत की विविध भाषाओं में किये जाने वाले नाटकों का प्रदर्शन उदयपुर के कला प्रेमियों एवं नाट्य प्रेमियों के समक्ष किया जाना

 

24 जून 2022!  उदयपुर, आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय भाषाई नाट्य समारोह का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर 2 जुलाई से  किया जाएगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया की इस समारोह के आयोजन का उद्धेश्य भारत की विविध भाषाओं में किये जाने वाले नाटकों का प्रदर्शन उदयपुर के कला प्रेमियों एवं नाट्य प्रेमियों के समक्ष किया जाना है। जिससे की भारत की विभिन्न भाषाओं में हो रहे समसामयिक कार्यों (नाटको) की जानकारी कला प्रमियों एवं दर्शकों को मिल सके।

उपर्युक्त उद्धेश्य की प्राप्ति हेतु इस बार प्रायोगिक तौर पर दो दिवसीय भाषाई नाट्य समारोह का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल एवं राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 2 एवं 3 जुलाई को किया जा रहा है। जिसमें 2 जुलाई को प्रसिद्ध नाटककार डॉ. लक्ष्मी नारायणलाल द्वारा 1974 में लिखित प्रायोगिक नाटक जो की आज भी समसामयिक है तथा मात्र दो पात्रीय नाटक है को प्रायोगिक रूप से 20 कलाकारों के साथ किया जा रहा है। जिसका निर्देशन राजस्थान के उदियामान एवं युवा रंगकर्मी कविराज लईक ने किया है। तथा रंगपृष्ठ संस्था उदयपुर के कलाकार इसमें अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाएगें।

वही 3 जुलाई को राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा भारत के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक मोहम्मद सईद आलम द्वारा लिखित एवं निर्देशित हास्य व्यंग्य से परिपूर्ण उर्दू नाटक ‘‘ग़ालिब इन न्यू दिल्ली’’ का मंचन किया जाएगा।  उपर्युक्त दोनों नाटक प्रतिदिन 7.30 बजे से मंचित किये जाएगें जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। परन्तु कोविड़ प्राटोकॉल की पालना आवश्यक होगी।