×

लोक कला मण्डल में स्थापना दिवस की तैयारियाँ प्रारम्भ

संस्था का 71 वॉं स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा

 

उदयपुर। लोक कलाओं की अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के 71 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले लोकानुरंजन मेला, 18 वाँ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह एवं शिल्प मेले की तैयारियाँ प्रारम्भ।

भारतीय लोक कला मण्डल  के निदेशक डॉ लईक हुसैन ने बताया कि लोक कलाओं की ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर की स्थापना वर्ष 1952 में स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा की गयी। संस्था का 71 वॉं स्थापना दिवस समारोह इस वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह के आयोजनों में दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक ‘‘लोकानुरंजन मेले’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र सहित कुल 12 राज्यों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देगें। 

दिनांक 25 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘18 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशकों द्वारा निर्देशित नाटकों का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सांय 7ः00 बजे से प्रदर्शित किये जाएगें। 

इसके साथ ही संस्था परिसर में दिनांक 22 फरवरी से 01 मार्च 2022 प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक शिल्प मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के शिल्पियों द्वारा अपने - अपने शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला लोकानुरंजन मेला एवं 18 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह तथा शिल्प मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा परन्तु कोविड-19 की गाईड लाईन की अनुपालना अनुसार मास्क पहने होने पर वैक्सिनेशन प्रमाण पत्र दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा तथा प्रवेश पहले आओं पहले पाओं आधार पर मात्र 100 दर्शकों को ही प्रवेश उपलब्ध कराया जाएगा।