रोल ऑफ इनोवेशन एवं टेक्नोलोजी इन टर्नअराउण्ड ऑफ माइनिंग इण्डस्ट्री सेमिनार का दूसरा दिन
खनन सम्पदा की उपलब्धता में ढांचागत सुधार आज की महत्ती आवश्यकता-जैन
उदयपुर 27 अगस्त 2022 । भारतीय खान ब्यूरो नागपुर के सेवानिवृत मुख्य खनिज अर्थशास्त्री डॉ. प्रदीप कुमार जैन ने भारतीय खनन क्षेत्र में व्यापार में आसानी एवं सतत विकास हेतु ढांचागत बदलाव” विषय पर की नोट स्पीकर के रूप में बोलते हुए खनन क्षेत्र में व्यापार कुशलता को बढाने हेतु किसी भी खनिज सम्पदा की उपलब्धता का आर्थिक विश्लेषण कर ढांचागत सुधार आज की महती आवश्यकता पर जोर दिया।
वे आज माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिऐशन ऑफ इंडिया, राजस्थान चैप्टर, उदयुपर एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार के दूसरे दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में बोल रहे थे। इस सत्र में हरीश गहलोत, प्रवीण शर्मा, कुलदीप सोलंकी, के.एस.चौधरी ने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के रामपुरा आगुचा के ”जियो टेक्नीकल चेलेन्ज“ ”मिनरल रिर्सोस आकलन“ एवं ”लेड जिंक रिर्सोस का ऐसेसमेन्ट पौराणिक खनन विधि से करना“ विषयों पर पत्र वाचन किया।
इसी सत्र में डॉ. रंजीत चौधरी ने “पोटाश खनन”, नरेन्द्र कावडिया ने “भारत में मिनरल खोज की छः महती आवश्यकताएं” विषय पर पत्र वाचन किया। ध्यानेन्द्र त्रिपाठी ने भी अपने शोध पत्र का वाचन किया। इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. सुशील भण्डारी एवं सह अध्यक्षता एमईएआई के जी एस डी सी के सेवानिवृत्त महाप्रबन्धक अनिल गर्ग ने की।
आज के दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. जी. के. प्रधान एवं सह-अध्यक्षता डॉ. एस. के. परिहार ने की। इस सत्र में मूलतः आस्ट्रेलिया के एनथोनी डे वेथ, प्रवीण शर्मा इत्यादी ने ”भूमिगत खनन में आधुनिक हिन्दुस्तान लिमिटेड“ की यात्रा पर पत्र वाचन किया। सेन्डविक माइनिंग एण्ड रोक टेक्नोलोजी के मेनेजर गुणेश्वर कुंवर ने खनन में डिजिटेजलाइजेशन ऑटोमेशन एवं इलेक्ट्रीफिकेशन विषय पर पत्र-वाचन किया।
इसी दौरान राजसमन्द जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना एवं राजसमन्द के जिला वन मण्डल अधिकारी ने एक्जीबिशन का अवलोकन करते हुए डी. एम. एफ. टी.पाण्डाल राजसमन्द की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं अन्य देश-विदेश की लगी हुई स्टॉल का भी अवलोकन किया एवं मार्गदर्शन दिया।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ए. के.कोठारी एवं एमईएआई के सचिव आसिफ अंसारी ने उपरोक्त दोनों अतिथियों का स्वागत किया। इस सत्र में अंशुल खण्डेलवाल व अतुल द्विवेदी ने “सिन्देसर खुर्द खदान पर डिजिटल नवाचार पर पत्र प्रस्तुत किया। रवि बाबेल एवं सहयोगियो ने “वर्चुल रियलिटी बेस्ट ट्रेनिंग फार शाफ्ट वाइंडर एप्लीकेशन” पर रामपुरा आगुचा खदान” विषय पर वार्ता प्रस्तुत की।
दोनों तकनीकी सत्रों के सभी पत्र खनन क्षेत्र में उपयोगी आधुनिक विधाओं एवं नवाचारों के समावेश से जुडी हुई थी। सीखने, समझने एवं उपयोग लेने की तकनीकों पर सभी पत्र आधारित थे।
तीसरे सत्र की अध्यक्षता आर.एस.एम.एम.एल.के पूर्व जीजीएस डॉ. रंजीत चौधरी एवं सह-अध्यक्षता एमईएआई के दिल्ल्ी चेप्टर के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने की। इसी सत्र में श्रीनिवास कमला, निलेश खरोटे, सन्ध्या सिंह ने ”मेग्जिमाईजेशन ऑफ ओर रिकवरी फ्रोम क्रॉन पिलर बाई युज ऑफ टेक्नोलोजी इन अंडरग्राउण्ड मेटल माईन“ विषय पर पत्र वाचन किया।
इस सत्र में दूसरा पत्र वाचन सोमदेब दत्तामल एवं सहयोगियों ने ”माइन डिजाईन एट बारोई लेड एण्ड जिंक माईन जावर“ विषय पर पत्र वाचन किया। पी. के. भट्ट एवं सहयोगियो ने भी ”टेलिंग स्टोरेज एट जावर माईन्स थ्रु टेलिंग प्लांट ऑपरेशन“ विषय पर एवं संजीत आध्या ने तीनों शिफ्ट में महिला कामगारो का ”नामुंदि आयरन ओर माईन“ ऑफ मेसर्स टाटा स्टील लिमिटेड में ”डिप्लोयमेंट“ विषय पर पत्र वाचन किया। रवि बाबेल एवं सहयोगी तथा हरिश गहलोत एवं सहयोगी ने भी इस सत्र में पत्र वाचन किये।
रविवार को अंतिम दिन-एमईएआई उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष एम.एस.पालीवाल ने बताया कि रविवार को सेनिमार के अंतिम दिन समिनार में रिजोल्यूशन पास कर उसे केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा।