×

अग्रसेन जयन्ती पर्व पर होगा महा महोत्सव

श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति का महागठन

 

उदयपुर 2 सितंबर 2022 । अग्रवाल समाज के कुल अधिष्ठाता महाभारत युद्ध के परमवीर बाल योद्धा-मां आद्यलक्ष्मी के परम उपासक मां लक्ष्मी तथा भगवान श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त कलयुग अवतारी अग्रोहा नरेश छत्रपति महाराजा अग्रसेन भगवान की 5146वीं अवतरण जयन्ति अष्विन शुक्ला प्रतिपदा तदनुसार सोमवार 26 सितम्बर को शहर ही नहीं देश-विदेश में भी धूमधाम से मनायी जा रही है। 

इस शुभ अवसर पर हर रोज नगर की पांचों पंचायतों के अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। हजारों की तादाद में अग्रबन्धु पूरे जोष से उत्साह-उमंग हर्षोल्लास से इनमें सपरिवार भागीदारी निभा रहे है। वही शोभायात्रा की तैयारियों को भव्य से भव्यतम रूप देने हेतु अनेक कमेटियों का गठन भी किया गया है। 

मीडिया प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि सकल अग्रवाल समाज की प्रतिनिधि संस्था ‘‘श्री अग्रेसन जयन्ती महोत्सव समिति’’ के तत्वावधान में नगर की पांचों प्रमुख अग्रवाल संस्थानों की संयुक्त कार्यकारिणी में ‘‘श्री अग्रवाल वैष्णव समाज’’ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल (कानूनगो) को ‘‘मुख्य संयोजक’’ तथा इसी पंचायत के महासचिव दिनेश बसंल को उप मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया है। 

श्री प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष बाल मुकुन्द पित्ती, श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल, श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष बृज मोहन अग्रवाल, श्री धानमण्डी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल को ‘‘जयन्ती महा महोत्सव’’ की स्वागत समिति अध्यक्ष मनोनीत किया गया। क्रमषः इसी क्रम में पांचों पंचायतों के महासचिव राजेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, तरूण मंगल को व्यवस्था समिति संयोजक एवं शिव प्रकाश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मुख्य संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि वर्ष पर्यन्त होने वाले सभी अग्र-महोत्सव हेतु अनेक समितियों का भी गठन किया गया है जिनमें प्रमुख मीडिया एवं प्रचार-प्रसार समिति संयोजक नारायण अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, भोजन समिति संयोजक संजय सिघल, सुरेश अग्रवाल, भजन लाल गोयल, तरूण जैन, जगदीश मंगल, टेन्ट लाईट एवं साउण्ड समिति संयोजक देवकी नन्दन गोयल, दीपक बसंल, शीतल अग्रवाल, ध्वज पताका समिति संयोजक राकेश गर्ग, गजेन्द्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लवी गुप्ता, पत्रक प्रकाशन मुद्रन-विज्ञापन समिति संयोजक सी.पी. बसंल एवं शोभायात्रा समिति संयोजक रविन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, ब्लड डोनेशन एवं घोषणा समिति संयोजक श्रीमती नीतू गुप्ता, वीणा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल तथा मंच व्यवस्था एवं संचालन संयोजक संजय अग्रवाल (पीपली) मनोनीत किये गये है। इन सभी संयोजकों के अधीन अनेक कमेटियां एवं उप संयोजक इनके मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु नियुक्त किये जा रहे है। वहीं पांचों पंचायतों की महिला समिति अध्यक्षा, महासचिव को भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है।