मस्तान बाबा के चार दिवसीय उर्स का कल से आगाज़
परचम कुशाई की रस्म कल, 25 वां उर्स शुरू
उदयपुर 22 सितंबर 2022। उदयपुर के मुल्ला तलाई स्थित वादी ए मस्तान में कल से हज़रत अब्दुल रऊफ उर्फ़ मस्तान शाह बाबा (र. अ.) का 25 वां उर्स के समारोह का आगाज़ हो जाएगा।
कल शाम को बाद नमाज़ ए अस्र परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। उसके बाद ईशा की नमाज़ के बाद बाबा के आस्ताने पर महफ़िल ए मिलाद का आयोजन किया जाएगा जिसमे नातख्वानी की जाएगी।
उसके अगले दिन 24 सितंबर को ज़ोहर की नमाज़ के बाद चादर शरीफ पेश की जाएगी। और शाम को क़व्वाली का आयोजन होगा जिसमे उत्तर प्रदेश के मशहूर क़व्वाल आरिफ अलीम साबरी अपने क़लाम पेश करेंगे।
25 सितंबर बरोज़ रविवार ईशा के नमाज़ के बाद महफ़िल ए समां में क़व्वालियाँ पेश की जायेगी। उसके बाद रात को डेढ़ बजे ग़ुस्ल की रस्म की अदायगी होगी। वहीँ 26 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे कुल की रस्म के बाद फ़ातिहाख्वानी के साथ ही उर्स समारोह का समापन होगा।