×

लोक कला मण्डल में  कवि सम्मेलन एवं मुशायारा कल

दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर कौमी एकता पर आधारित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन

 

उदयपुर 4 नवम्बर 2022 । भारतीय लोक कला मण्डल में दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर कल दिनांक 5 नवम्बर 2022 को कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं नवकृति संस्था उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मण्डल में दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर कौमी एकता पर आधारित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। कौमी एकता पर आधारित इस कार्यक्रम में शहर के नामचीन कवि एवं शायर अपने कलाम पेश करेगें।

उन्होने बताया कि इस आयोजन का उद्धेश्य शहर के कवि एवं शायरों को एक मंच पर लाकर उर्दू एवं हिन्दी भाषा के कलाम प्रस्तुत कर भारत की गंगा जमनी तहज़ीब को प्रस्तुत करने के साथ कौमी एकता का पैगाम देना है। 

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि इस मुशायरे में इकबाल हुसैन 'इकबाल', पंडित नरोत्तम व्यास, डॉ. इस्हाक फुर्कत, जगदीश तिवारी, पी.एल. बामनिया, मनमोहन मधुकर, कविश टण्डन, अरूण त्रिपाठी, बिलाल पठान "वास्कोडिगामा’’, स्वाती शकुन्त, डॉ. रेणु सिरोया, अनिता भानावत ‘‘अन्ना’’, सगरमल सर्राफ, साकेत कुमार, ‘‘राम’’ कल्पित मुद्गल एवं अमृता बोकड़िया जैसे प्रसिद्ध कवि एवं शायर कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन का संचालन श्रीमती अमृता बोकड़िया द्वारा किया जाएगा।
 
डॉ. हुसैन ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर आयोजित किये जा रहे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा बोकड़िया, अध्क्षता डॉ. प्रेम भण्डारी एवं विशिष्ट अतिथि श्री एच.पी.जिंदल होंगे। कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।