उत्तर पश्चिम रेलवे अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 

क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में तीन दिवसीय अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

 
navrang

उदयपुर 22 अप्रैल 2022 ।  क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में अजमेर मंडल पर तीन दिवसीय अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

दिनांक 21.04.2022 से 23.04.2022 तक आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे गौतम अरोड़ा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर मंडल नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। 

इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की 6 टीमें अजमेर मंडल, जयपुर मंडल, जोधपुर मंडल, बीकानेर मंडल, मुख्यालय तथा अजमेर वर्कशॉप की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन गायन व वादन जैसी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शास्त्रीय व लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी।  

अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंडल व मुख्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।