×

फूल माली समाज कल निकालेगा ठाकुर जी की विशाल शोभायात्रा

उद्यापन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से शुरू हुई सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है
 

उदयपुर 24 सितंबर 2022 । फूल माली समाज उदयपुर द्वारा सामूहिक अणबोली उद्यापन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 172 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। उद्यापन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जोर-शोर से शुरू हुई सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

समाज के प्रवक्ता महेश चंद्र गढ़वाल ने बताया कि आयोजन कमेटी द्वारा सामूहिक अणबोली उद्यापन महोत्सव में उध्यापन करने वाले प्रत्येक जोडें को आयोजनकर्ताओं द्वारा बडे कंडिये मे रखने हेतु महिला की पुरी वेशभूषा, श्रृंगार का पुरा सामान, चांदी कि बिछुडि 1 जोड, थाली, कटोरी, गिलास, छोटी चम्मच, छोटे कंडिये हेतु चांदी के 10 उंकारिये, 9 प्लेट, 9 ब्लाउज पीस, 5 - 5 मिठ्ठी पुडिया दी जायेगी। 

इस दो दिवसीय अणबोली महोत्सव में 25 सितंबर को दिन में 2:00 बजे ठाकुर जी की विशाल शोभायात्रा मालीवाडा से आरंभ होगी जो कि 3:00 बजे तक यूनिवर्सिटी रोड स्थित एवन  स्कूल पहुंचेगी। वहां पर एक घंटा विश्राम के बाद शोभायात्रा 4:00 बजे 100 फिट रोड स्थित नंद भवन के लिए निकलेगी। 

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां सम्मिलित की गई हैं जिसमें ठाकुर जी का विशेष विमान भी शामिल है। इस शोभायात्रा में 51 स्वागत द्वार लगाए गए हैं तथा समाजजनों द्वारा शोभायात्रा मार्ग में जलपान की विशेष व्यवस्था की गई है। इस शोभायात्रा में उद्यापन करने वाले सभी जोड़ों सहित समाज की महिलाएं, पुरुष व बच्चे उत्साह के साथ भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गठित कमेटियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 25 सितंबर को रात्रि जागरण होगा जिसमे उद्यापन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। 26 सितंबर को स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा।