×

दशहरा महोत्सव की तैयारी की बैठक

सभी सदस्यों को समितियां बनाकर कार्यभार सौंपे गए

 

उदयपुर । पूज्य श्री बिलोचिस्तानचिस्तान पंचायत एव श्री सनातन धर्म सेवा समिति की दशहरे महोत्सव तैयारी की संयुक्त बैठक रखी गई । पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी ने बताया कि इस वर्ष दशहरा अश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 5 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में पंचायत व सेवा समिति के सदस्यों की बैठक रखी गई इसमें सभी सदस्यों को समितियां बनाकर कार्यभार सौंपे गए। 

सेवा समिति के नरेन्द्र कथूरिया ने बताया कि कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा असत्य एव अधर्म के प्रतिक लंकाधिपति रावण पर विजयश्री के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष 74वां विजय दशमी महोत्सव बुधवार 5 अक्टूबर को परम श्रद्धेय श्री संत कुमार गुरुजी एव परम श्रद्धेय श्री शैलेश कुमार ब्रिजवानी गुरु जी द्वारा विजय तिलक होगा। 

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर गोविंदसिंह टांक, पूर्व सांसद डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, उपमहापौर पारस सिंघवी, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, अशोक लिंजारा व श्री बिलोचिस्तान पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शिवलदास तलरेजा विशिष्ट अतिथि रहेगें। सलील सिंघल, अरविंद सिंघल, पंचायत संरक्षक भीमदास तलरेजा भी उपस्थित होगें। 

बैठक में अशोक झाम्ब, गुरुमुख कस्तूरी, अशोक खथूरिया, मोहन तलरेजा,सोनू तलरेजा, विक्की थदवानी, रमेश तलदार, सुरेश खुराना, सुभाष कन्धारी, महेंद्र तलदार, स्वरुप तुलसीजा, मुकेश आदि ने कार्यक्रम की रुप रेखा पर चर्चा की। बैठक में आये सभी सदस्यों का धन्यवाद अशोक झाम्ब ने किया।