×

धूमधाम से मनाया जाएगा राजस्थान दिवस

राजस्थान दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी, होंगे सांस्कृतिक आयोजन व खेलकूद प्रतियोगिता

 

उदयपुर 29 मार्च 2022। 73वें राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार 30 मार्च को उदयपुर जिला मुख्यालय पर विरासत एवं संस्कृति का पर्व राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में आयोजित इस राजस्थान उत्सव में राजस्थान के समेकित विकास के साथ वैविध्य व लोक संस्कृति का दिक्दर्शन करवाती प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित करने एवं विभिन्न विभागों को समन्यव स्थापित कर आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार सुबह 11.30 बजे से सूचना केंद्र में प्रदर्शनी का आयोजन होगा। सूचना केन्द्र की कलादीर्घा में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में इस प्रदर्शनी में जनसम्पर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा व वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रो. महेश शर्मा द्वारा क्लिक किए हुए बहुरंगी राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक संपदा पर आधारित रंगीन छायाचित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।

पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक एवं शाम 6 से 7 बजे तक सहेलियों की बाड़ी, दूधतलाई, मोतीमगरी व आहाड़  संग्रहालय पर लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं सहेलियों की बाड़ी में शाम 6 से 7 बजे तक पुलिस बैंड की प्रस्तुति होगी। शाम 7 बजे से भारतीय लोक कला मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसी दिन दोपहर 3 से 6 बजे तक महाराणा भूपाल स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी, जिसमें कबड्डी मैच, वॉलीबॉल व मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।