बागोर की हवेली में कला प्रदर्शनी ‘‘द औरा ऑफ वडोदरा’’ 25 अप्रैल से
यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए और पर्यटकों के लिए आगामी 31 मई तक खुली रहेगी
Apr 23, 2022, 16:49 IST
उदयपुर 23 अप्रैल 2022 । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से बागोर की हवेली स्थित कला कुंभ दीर्घा में चित्र प्रदर्शनी धरोहर ‘‘द औरा ऑफ वडोदरा’’ का आयोजन 25 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा।
केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र द्वारा विगत माह में वडोदरा में धरोहर आर्ट कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के कई प्रतिष्ठित और नवोदित चित्रकारों ने भाग लिया।
इन चित्रकारों ने वडोदरा के ऐतिहासिक वैभव को अपने क्षेत्रों में वाटर कलर से चित्रित किया है। इस प्रदर्शनी में चित्रकारों द्वारा बनाए करीब 100 चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए और पर्यटकों के लिए आगामी 31 मई तक खुली रहेगी।