×

यूनियन ऑफ इंडिया काउंसिल वेस्ट जोन की ओर से केन्द्र सरकार के एडवोकेट की दो दिवसीय कॉन्फ्रेस का आयोजन उदयपुर में

वेस्ट जोन में पहली बार इस कार्यशाला का आयोजन हो रहा है।

 

उदयपुर 16 सितंबर 2022 । यूनियन ऑफ इंडिया काउंसिल वेस्ट जोन की ओर से केन्द्र सरकार के एडवोकेट की दो दिवसीय कॉन्फ्रेस का आयोजन उदयपुर में 17-18 सितंबर को आयोजित करने जा रहा हैं. कॉन्फ्रेस में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और मध्यप्रदेश के 300 से ज्यादा केन्द्र सरकार की सभी एजेंसियो और विभागों के गर्वमेंट काउंसिल शिरकत कर रहे हैं।  

दो दिवसीय कॉन्फ्रेस का उदघाटन समारोह का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष संदेश के साथ शनिवार, 17 सितंबर सुबह 10:30 से 1 बजे तक इंदर रेजिडेंसी के कोहीनूर हॉल में आयोजित होगा। जबकि समापन समारोह रविवार, सुबह 11:15 से 12:30 बजे तक होगा जिसमे मुख्य अतिथि-जस्टिस एम एम श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट होंगे जबकि अध्यक्षता जस्टिस संदीप मेहता, वरिष्ठ न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट करेंगे। 

वेस्ट जोन में पहली बार इस कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। कार्यशाला में दो दिन में तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा। पहले दिन व्हाइट कॉलर क्राइम विषय पर आयोजित सत्र में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद पाठक और बॉम्बे हाईकोर्ट में एएसजी अनिल सिंह शामिल होंगे। 

इसके बाद रोल आफ एडवोकेट इन नेशन बिल्डिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई, गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिरूद्ध व राजस्थान हाईकोर्ट में एएसजी रस्तोगी शामिल होंगे। 

कार्यशाला के सहसंयोजक बॉम्बे हाईकोर्ट में एएसजी अनिल सिंह ने बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन विधि क्षेत्र के विभिन्न आयामों का विकास एवं प्रभाव विषय पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार गौड़, बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश एम एस कार्निक, दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश पी के कौरव के साथ गुजरात हाईकोर्ट के एएसजी देवांग व्यास शामिल होंगे।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया राज दीपक रस्तोगी ने बताया कि इस कॉन्फ़्रेन्स में डिस्कस किये गये मामलों का एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी इस अवसरपर  LIMBS पोर्टल के मॉड्यूल आधारित FAB-form of appearance Billing की लॉन्चिंग भी होगी। 

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि- किरेन रिजीजू, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री, अध्यक्षता- जस्टिस अजय रस्तोगी, जज सुप्रीम कोर्ट, विशिष्ट अतिथी- प्रो एसपी बघेल, केन्द्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय, जस्टिस एम एम श्रीवास्तव, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजस्थान हाईकोर्ट, जस्टिस अरविंद कुमार, मुख्य न्यायाधीश गुजरात हाईकोर्ट तुषार मेहता, सॉलिस्टर जनरल ऑफ इंडिया होंगे। 

इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस विजय विश्नोई, जस्टिस अशोक कुमार गौड़, बॉम्बे हाईकोर्ट जस्टिस मकरंद सुभाष कार्निक, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जस्टिस आनंद पाठक, दिल्ली हाईकोर्ट जस्टिस पुरूशेन्द्र कुमार कौरव, गुजरात हाईकोर्ट जस्टिस अनिरूद्ध पी मायी, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सुप्रीम कोर्ट के एम नटराज, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बॉम्बे अनिल सिंह, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल गुजरात देवांग गिरीश व्यास, चैयरमेन बॉर काउंसिल राजस्थान सुनील बेनीवाल, को चैयरमेन बॉर कांउसिल राजस्थान डॉ सचिन आचार्य, स्वतंत्र निदेशक इंडियन ऑयल डॉ आशुतोष पन्त उपस्थित रहेंगे।