68वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ कल
शुभारंभ 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य में होगा
उदयपुर 1 अक्टूबर 2022 । वन विभाग की ओर से 68वें वन्यजीव सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य में होगा।
उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा ने बताया कि 2 अक्टूबर को सुबह सुबह 10 से 12.15 बजे तक उद्घाटन समारोह व स्वच्छता कार्यक्रम होगा तथा 10.15 से 12.30 बजे तक विद्यार्थियों को बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। 3 अक्टूबर को सुबह 7 से 10.30 बजे तक ईकोट्रेल, 10 से 12.30 बजे तक बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण व 3 से 4 बजे तक ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम होंगे।
4 को सुबह 10 से 11 बजे तक क्विज प्रतियोगिता और 10 से 12.30 बजे तक बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण, 5 को 9.30 से 11.30 बजे तक मेवाड़ जैवविविधता पार्क अंबेरी में ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, ईकोट्रेल व पार्क विजिट तथा 10 से 12.30 बजे तक बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण, 6 अक्टूबर को 9.30 से 11.30 बजे तक सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ऑन द स्पॉट रंगोली प्रतियोगिता व ईकोट्रेल तथा 10 से 12.30 बजे तक बर्ड पार्क गुलाब बाग का भ्रमण, 7 अक्टूबर को सुबह 10 से 11.30 बजे तक वन भवन सभागार में वाइल्ड लाइफ मूवी स्क्रीनिंग और व्याख्यान तथा 10 से 12.30 बजे तक बायोलॉजिकल पार्क विजिट और 8 अक्टूबर को ओटीसी में सुबह 10 से 11.30 बजे तक समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा तथा 10 से 12.30 बजे तक बर्ड पार्क गुलाबबाग का भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है।