×

लोक कला मंडल में "आदि-बाज़ार 2022" कल से 

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा करेगे कल उद्घाटन

 

उदयपुर 8 अगस्त 2023। भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित (ट्राईफेड), क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त 2023 को साय 5.00 बजे भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर में "आदि-बाज़ार 2022" का उद्घाटन उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा द्वारा किया जायेगा ।  

(ट्राईफेड), क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप शर्मा ने बताया की मेगा जनजातीय उत्सव "आदि-बाज़ार 2022" का आयोजन 9 से 16 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की इस "आदि-बाज़ार 2022" में भारत के विभिन्न राज्यों से जनजातीय समुदाय के 20 से 30 जनजातीय सदस्य स्वयं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों कि बिक्री हेतू भाग लेगे एवं 25 स्टालों के माध्यम से अपने हस्तशिल्प, हथकरघा और वन धन उत्पादों को बिक्री के लिए प्रदर्शित करेंगे।

इस प्रदर्शनी में डोकरा आर्ट छत्तीसगढ़, भील पेंटिंग राजस्थान, हैंड ब्लॉक प्रिंट बगरू, सौरा पेंटिंग ओडिशा सहित अनेक राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

उन्होंने बताया की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आदिवासी कलाकारों की कला को देश-विदेश में प्रसिद्ध करना और उन्हें आजीविका प्रदान करना है। यह प्रदर्शनी 9 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 तक सुबह 10.00 बजे से रात 9.30 बजे तक खुली रहेगी ।