अनूप जलोटा व रोनू मजूमदार की जुगलबन्दी से खिलेगा स्मृतियां-2025 कार्यक्रम
23 फरवरी रविवार को सांय 7 बजे शिल्पग्राम में स्मृतियां-2025 कार्यक्रम आयोजित
Feb 18, 2025, 20:03 IST
उदयपुर 18 फ़रवरी 2025। तबला जादूगर पंडित चतुरलाल मेमोरियल सोसायटी एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से 23 फरवरी रविवार को सांय 7 बजे शिल्पग्राम में स्मृतियां-2025 कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
स्मृतियां-2025 कार्यक्रम में इस बार ख्यातनाम गायक अनूप जलोटा व रोनू मजूमदार की जहाँ जुगबन्दी देखने को मिलेगी, वहीं तबले पर संगत पंडित चतुरलाल के पोते तबला उस्ताद प्रांशल चतुुरलाल करेंगे। जिनकी तबले की थाप गूंज महाद्वीपों में गूंजती है।
इस अवसर पर सितार पर जापान के तडाओ इशिहामा भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरूआत वसुंधरा रातुरी के वॉकल गायन से होगी। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क लेकिन पास से होगा।