सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली
आधार फाउंडेशन और यातायात पुलिस ने फतहसागर पर निकाली रैली
उदयपुर 17 जनवरी 2025। शहर की फतेहसागर झील पर आधार फाउंडेशन और यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रैली में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने और ऐसे समय में वीडियो न बनाकर मदद की ओर हाथ बढ़ाने का आह्वान किया।
रैली मेंप्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग यातायात पुलिस उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आधार फाउंडेशन द्वारा आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रैली एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन हुआ।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, उपाधीक्षक यातायत अशोक अंजना,,जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा, यातायात निरीक्षक सुनील चारण, परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर, तारिका भानु प्रताप के साथ-साथ गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कॉलेज, गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग, पेसिफिक कॉलेज,अरावली नर्सिंग कॉलेज और सिंघानिया नर्सिंग कॉलेज के बच्चे हाथों में तख्तिया लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही रैली के आगे कलाकार कच्छी घोड़ी का डांस करते हुए यात्रा नियमों की जानकारी देते हुए चल रहे थे।
आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया की रैली मोती मगरी गेट से स्टार्ट होकर फिश एक्वेरियम के वहां पर संदेश देते हुए चल रही थी। वहां पर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की टीम ने बच्चों को सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार और बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी । जिससे बच्चे बहुत प्रभावित हुए और जीवन में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने का प्रण लिया।