{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भाई भाई सॉन्ग फेम अरविंद वेगड़ा के गीतों पर थिरके युवा

बॉलीवुड एवं गुजराती फोक सिंगर है अरविंद वेगड़ा

 

भाई भाई सॉन्ग फेम अरविंद वेगड़ा ने उदयपुर सॉलिटेयर गार्डन में नियॉन रात्रि डांडिया रास में पहले दिन अपनी खास प्रस्तुति दी। एंटरटेमेंट जर्नलिस्ट रोहित कोठारी ने बताया भाई भाई फेम अरविंद वेगड़ा ने जनता को अपने गानों पर थिरकने को मुजबूर किया। 

राउंड टेबल इंडिया द्वारा आयोजित 2 दिन के नियॉन रात्रि डांडिया रास में शरीक हुए अपने गुजराती एवं बॉलीवुड गानों से जनता को पहले दिन खूब नचाया।  उनके भाई भाई सॉन्ग को गाते ही लोगो ने खूब डांस किया। 

इस इवेंट में महाआरती हुई जो अपने आप में देखने लायक थी। बॉलीवुड एवं गुजराती फोक सिंगर अरविंद वेगड़ा का भाई भाई सॉन्ग पूरी दुनिया में लोकप्रिय है।