BN में वीर दुर्गादास राठौड़ का 386 वां जयंती दिवस मनाया गया
चित्र प्रदर्शनी के द्वारा मनाया गया
उदयपुर 14 अगस्त 2024 । भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित दृश्य कला विभाग द्वारा राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की 386 वीं जयंती पर चित्रांजलि द्वारा सादर स्मरण किया गया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणु राठौड़ ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा जोधपुर राज्य की स्वतंत्रता, संप्रभुता एवं स्वयं के दायित्व बोध के कारण तत्कालीन मुग़ल सत्ता से सतत 30 वर्ष के लंबे संघर्ष को स्वीकार करने वाले वीर दुर्गादास राठौड़ का वीर रस से भरे विभिन्न रूपों में भावपूर्ण चित्रांकन किया गया साथ ही उनका सवा दो फीट का कलात्मक मूर्ति शिल्प भी तैयार किया गया।
विस्तृत जानकारी देते हुए दृश्य कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन राणावत ने बताया कि इस अवसर पर भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत द्वारा विश्व में द्वितीय रैंक प्राप्त कैंब्रिज विश्वविद्यालय यूके में 8 से 11 अगस्त को आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल रिसर्च कॉन्फ्रेंस 'में सतत विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेने पर भूपाल नोबल्स संस्थान द्वारा उनका उपरणा ओड़ा कर स्वागत किया गया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही ,सहअधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, डॉ. हितेश रावल, डॉ. प्रदीप पुरोहित, डॉ मनीषा शेखावत, डॉ. गिरधरपाल सिंह लेफ्टि.शैलजा राणावत एवं डॉ चंद्ररेखा शर्मा भी उपस्थित रहे। घनश्याम लौहार एवं दिनेश वागरिया ने वीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति एवं स्केच बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।