B.I.S. रन फॉर क्वालिटी
गुणवत्ता के लिए दौड़े विद्यार्थी और उद्यमी
Oct 8, 2024, 18:16 IST
उदयपुर 8 अक्टूबर 2024। विश्व मानक दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो राजस्थान की ओर से रन फॉर क्वालिटी का आयोजन किया गया। इसको लेकर कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे फ़तहसागर की पाल पर आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत, पिपलांत्रि के पूर्व सरपंच एवं पर्यावरण प्रेमी श्यामसुन्दर पालीवाल, कनिका कालिया, निदेशक और प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो, एमएमएसयू के प्रबंधन संकाय की निदेशक मीरा माथुर शामिल हुए और रन फॉर क्वालिटी के लिए दौड़ने वाले धावकों को फ़्लैग दिखाकर रवाना करवाया।
दौड़ फ़तहसागर से शुरू हुई जो मुंबईया बाज़ार, मोती मगरी होते हुए वापिस उसी रास्ते चार किमी की दौड़ पूरी होने पर फ़तहसागर पाल पर आकर संपन्न हुई।