×

सब्ज़ी मंडी सवीना मे रक्तदान व चिकित्सा शिविर 

निशुल्क आँखों की जाँच एवं चश्मे वितरित किये गये

 

उदयपुर,15 जनवरी। सब्ज़ी मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सब्ज़ी मंडी सवीना मे स्व.प्रकाश माटा की स्मृति में विशाल रक्तदान एवं निशुल्क शारीरिक जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने बताया कि शिविर RNT मेडिकल कॉलेज एवं लोकमित्र ब्लड बैंक के सहयोग से 81 यूनिट रक्तदान हुआ एवं करीब 150 जनो का होम्योपैथिक चिकित्सक दीपमाला चौधरी द्वारा जाँच एवं निशुल्क दवाइयां, एएसजी आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क आँखों की जाँच एवं चश्मे वितरित किये गये सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व उपराणा से सम्मान किया गया । 

एसोसिएशन के दमोदर नरवानी ने बताया कि शिविर मे मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, सिंधी पंचायत के प्रताप रॉय चूग, हरीश राजानी, विजय आहूजा मंडी के धर्मवीर सलूजा, रतन इसरानी के अलावा समस्त सिंधी पंचायतो एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे ।