काली कल्याण धाम पर रक्तदान शिविर 10 जनवरी को
भव्य भारत वेलफेयर फॉउंडशन एवं भव्य भारत सेना द्वारा होगा आयोजित
उदयपुर। भव्य भारत वेलफेयर फॉउंडशन एवं भव्य भारत सेना द्वारा श्री काली कल्याण धाम सेक्टर 14 में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनवरी माह में रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया कि 10 जनवरी 2021 को सुबह 9 से दोहपर 2 बजे तक काली कल्याण धाम पर रक्तदान शिविर रखा जायेगा l
पदाधिकारियों ने सेना के कार्यकर्ताओं के साथ यह भी सुनिश्चित किया कि कोरोना काल मे सोशियल डिस्टेंस एवं मास्क की पूर्ण तया पालना की जावे। बैठक की अध्यक्षता भव्य भारत सेना के सेना प्रमुख धर्मेंद्र सिंह रावल ने की ।
बैठक में डॉ हेमंत जोशी सेना प्रमुख काली कल्याण सेना और भव्य भारत सेना के पदाधिकारी प्रतीक सिंह राजपूत, चिराग शर्मा, चार्ली लॉफ़र्ड, बहादुर सिंह रावल, मनीष धाबाई, सुहैल खान, शिल्पेश जांगिड़, दिनेश मेघवाल, जीतेन्द्र सिंह रावल, भवर सिंह राठौड़ आदि पदाधिकारी मौजूद थे।