×

इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर 14 जुलाई को

बोहरवाड़ी स्थित कम्युनिटी हॉल में हर साल की तरह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा

 

करबला के शहीद और पैगमबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में कल रविवार 14 जुलाई 2024 (8 मुहर्रम) को बोहरवाड़ी स्थित कम्युनिटी हॉल में हर साल की तरह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

इमाम हुसैन की याद में आयोजित दस दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोहर्रम की आठवीं तारीख यानि 14 जुलाई 2023 (रविवार) को करबला के शहीदों की याद में दाऊदी बोहरा जमाअत और दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। 

दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ा ने बताया की हर साल की तरह इस वर्ष भी अकीदतमन्द इमाम हुसैन की याद में अपने खून का अतिया पेश कर इमाम हुसैन को अपनी खिराजे अकीदत पेश करेंगे।