{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पुलिस दिवस पर उदयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित

50 यूनिट से भी अधिक हुआ रक्तदान

 

उदयपुर 16 अप्रैल 2025। पुलिस दिवस के उपलक्ष में शहर में विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला के तहत बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। 

संचित निरीक्षक गुलाब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल सहित विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और कुल 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन पुलिस कर्मियों में सामाजिक सरोकार की भावना को प्रबल करते हैं और आमजन के प्रति उनके सेवाभाव को दर्शाते हैं।

रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओ को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को बल मिलता है।