×

शहीद मेजर मुस्तफा की याद में Blood Donation 14 मई को 

बह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक एन.सी. सी. कॉम्प्लेक्स, 16, राणा सांगा भवन, सहेली मार्ग, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा
 

उदयपुर 13 मई 2024। मेवाड़ के वीर सपूत शहीद मेजर मुस्तफा (Martye Major Musatafa)n के बलिदान की याद में उनके जन्म दिवस 14 मई को भव्य रक्तदान शिविर (Blood Donation) का आयोजन किया जाएगा।

रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार 14 मई 2024 सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक एन.सी. सी. कॉम्प्लेक्स, 16, राणा सांगा भवन, सहेली मार्ग, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। 

शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट सभी से आव्हान करते हुए अपील की है कि देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने का सौभाग्य हमें प्राप्त नहीं हुआ लेकिन हमारे लिए एक सौभाग्य है वीर सपूतों के बलिदान की याद में पीड़ित मानव सेवा हेतु रक्तदान करके हम हमारे वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है।