×

बोहरा समुदाय ने मनाई ईद

ईद को लेकर समुदाय में विशेष उत्साह नज़र आया

 

उदयपुर 21 अप्रैल 2023 । रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने आज जुम्मा (शुक्रवार) को ईद उल फ़ित्र का त्यौहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया।  

इन मस्जिदों में हुई ईद की नमाज़ 

सुबह सुर्योदय के बाद ईद की नमाज रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी, पुला स्थित हाल, फतहपुरा खारोल कॉलोनी स्थित बुरहानी मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर स्थित लुकमानी मस्जिद, सैफी हॉल, मोतीमगरी, दाऊद महल नीमच खेड़ा मर्कज और नव रत्न कॉलोनी स्थित सैफी पार्क में ईद की नमाज अदा की गई । 

दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर पंसारी और अध्यक्ष अब्बास अली नाथजी वाला ने बताया की ईद को लेकर समुदाय में विशेष उत्साह नज़र आया।  आज बोहरा बहुल क्षेत्रो बोहरवाड़ी, चमनपुरा और खारोल कॉलोनी में ईद की नमाज़ के बाद घर घर में सेवईंया, मिठाई और एक दुसरे को मुबारकबादी का सिलसिला जारी रहा। समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज़ के बाद समाज और देशहित में दुआ की गई।

ईद उल फ़ित्र के अवसर पर नमाज़ के दौरान रसूलपुरा मस्जिद में मौलाना अली असगर खिलौना वाला ने ईद के अवसर पर कुरआन की रौशनी में जुम्मा का महत्व बताते हुए ईद का मतलब बताया और कहा की आज जुमे के दिन ईद नसीब हुई है अल्लाह सभी की दुआओ को कबूल करे और हमारे मुल्क में शांति और सदभाव के कायम रहे। 

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की ईद उल फ़ित्र की विशेष नमाज़ वजीहपुरा मस्जिद में हाजी मुल्ला पीर अली, खारोल कॉलोनी में हाजी मुल्ला सज्जाद हुसैन, रसूलपुरा में मौलाना आकिब हुसैन, खानपुरा में मौलाना मुदस्सिर अली, चमनपुरा में हाजी मुज़म्मिल हुसैन और पुला हॉल में हाजी हातिम अली ने अदा करवाई।