×

सिटी पेलेस में 2 दिवसीय पुस्तक मेला

विश्व पुस्तक दिवस

 

उदयपुर 23 अप्रेल 2022। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पेलेस म्युजियम के जनाना महल में 2 दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया। 

फाउण्डेशन के मुख्य प्राशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि ‘विश्व पुस्तक दिवस’ पर पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य उदयपुर आने वाले पर्यटकों एवं पुस्तक प्रेमियों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए रखा गया है। 

दो दिवसीय पुस्तक मेले में महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट, उदयपुर, चिराग पब्लिकेशन उदयपुर, राजस्थानी ग्रंथागार जोधपुर आदि के प्रकाशनों को प्रदर्शित किया गया हैं। जिनमें मेवाड़ के इतिहास, लोक संस्कृति, महाराणा प्रताप, भक्तिमति मीरा, राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों आदि पुस्तके उपलब्ध हैं। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पर्यटकों, पुस्तक प्रेमियों के अलावा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखाई।

पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तक मेले में प्रवेश बड़ीपोल से रखा गया है, जिसका समय प्रातः 10.30 बजे से 5 बजे तक रखा गया है।