क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का सफल आयोजन
संस्थान के शास्त्री सभागार में आयोजित
उदयपुर 16 अप्रैल 2025। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति उदयपुर के तत्वावधान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा मंगलवार को 'पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता' संस्थान के शास्त्री सभागार में आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न केन्द्र सरकार के विभागों के कुल 8 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विधाओं की पुस्तकों की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नराकास के सदस्य सचिव गिरिराज पालीवाल थे एवं अध्यक्षता क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जय प्रकाश ने की। कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं लगभग 700 प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अथितियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस प्रतियोगिता की विशेषज्ञ निर्णायक श्रीमती किरण बाला 'किरन', अध्यक्ष, युगधारा (साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच) एवं डॉ. नीता त्रिवेदी, प्रोफेसर, हिंदी विभाग, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर थीं।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, क्रांतिकारी, तुम पूजित मैं अर्पित, उपसंहार, त्यागपत्र, लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जीवनी, साये में धूप, श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप जैसी पुस्तकें रही। इन समीक्षाओं में सौर वेधशाला उदयपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण कार्यालय उदयपुर, भारतीय खाद्य बीमा निगम मंडल कार्यालय उदयपुर एवं क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की निर्णायक अतिथि एवं साहित्यकार श्रीमती किरण बाला 'किरन' ने अपने उद्बोधन में पुस्तकों के पठन के साथ आत्म विवेचना पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष व प्राचार्य जय प्रकाश द्वारा सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों की समीक्षा को सराहा गया, साथ ही पुस्तकों का जीवन में महत्व एवं पुस्तक पठन पर बल दिया।
प्राचार्य ने कहा की “किताब किसी भी दौर में हमारे ज्ञान एवं अनुभव को बढ़ाने में एक सच्चे मित्र की भूमिका अदा कर सकती है”। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉ भुवन जोशी, उदयपुर सौर वैधशाला वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, द्वितीय स्थान पर सुश्री आरती जोशी की श्रीमद्भागवत गीता एवं तृतीय स्थान पर अक्षय कपूर की क्रांतिकारी पुस्तक समीक्षा रही।