31 मई को आयोजित होगा बिज़नेस कम फन फेयर-2025
18 से अधिक स्टॉल्स रहेंगी
उदयपुर 29 मई 2025 । बोहरा यूथ संस्थान की महिला इकाई बोहरा यूथ गर्ल्स विंग द्वारा बिज़नेस कम फन फेयर 2025 (Business cum fun fair 2025) बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाना में आगामी 31 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा।
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया कि बिज़नेस कम फन फेयर 2025 का उद्घाटन बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सीनियर सदस्य प्रोफेसर डॉ ज़ैनब बानु और उनके साथियो द्वारा किया जाएगा। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में डीवाईएसपी चेतना भाटी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी गिर्वा, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ गायत्री तिवारी उपस्थित रहेंगी। वहीँ इस अवसर पर बोहरा यूथ संस्थान, दाऊदी बोहरा जमाअत, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी कम्युनिटी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
18 से अधिक स्टॉल्स रहेंगी
बिज़नेस कम फन फेयर 2025 (Business cum fun fair 2025) मेले में महिलाओ द्वारा खाने पीने की स्टॉल के साथ साथ बुटीक, ज्वेलरी, पर्स, बैग्स, हाउसहोल्ड आइटम्स, परफ्यूम्स इत्यादि की विभिन्न स्टाल्स लगवाई जाएगी। वहीँ सामूहिक हाउजी जैसे मनोरंजक गेम्स में मेले का हिस्सा होंगे। मेले का समय दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। जिसमे प्रवेश निःशुल्क रहेगा।