गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कार्डियक इमेजिंग मेडिकल कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर एवं उदयपुर चैप्टर ऑफ़ रेडियोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में कार्डिएक इमेजिंग मेडिकल कॉन्क्लेव का आयोजन आज दिनांक 28-04-2024 को गीतांजली हॉस्पिटल में किया जायेगा।
इस मेडिकल कॉन्क्लेव के अंतर्गत उदयपुर क्षेत्र के लगभग 100 रेडियोलाजिस्ट भाग लेंगे। मेडिकल कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ता के रूप में लीडिंग कंसलटेंट डॉ पुधियावन अरुवी, एमबीबीएस, एम.डी., कार्डियोथोरेसिक इमेजिंग और रिसर्च फेलोशिप लीड कंसल्टेंट-कार्डियोथोरेसिक रेडियोलॉजिस्ट, केएमसीएच, कोयंबटूर , गीतांजली हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रमेश पटेल, रेडियोलोजी व इमेजिंग स्पेशलिस्ट डॉ रविन्द्र के. कुंडू द्वारा कार्डियक सी.टी, कार्डियक एमआरआई, कार्डियक कैथीटेराइजेशन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
मेडिकल कॉन्क्लेव में प्रेसिडेंट यू.सी.ओ.आर डॉ आनंद गुप्ता, सेक्रेटरी यू.सी.ओ.आर डॉ कौशल गहलोत मौजूद रहेंगे। मेडिकल कॉन्क्लेव प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉ सीताराम बारठ रहेंगे।
डॉ बारठ ने बताया कि कार्डिएक इमेजिंग मेडिकल कॉन्क्लेव से कई तरह के अहम बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी जैसे कार्डियक सीटी स्कैन का जनमानस में योगदान, कोरोनोरी आर्टरी ब्लॉकेज का बिना कैथेटर के पता लगना, बायपास किये हुए रोगियों का सीटी एंजियोग्राफी कराया जाना, हार्ट अटैक आने के बाद कार्डियक एमआरई से रोगी की स्थिति का पूर्वानुमान, बच्चों में जन्मजात ह्रदय की समस्या है तो ऐसे में विस्तार जानकारी के किये कार्डियक एमआरआई करना पड़ता है जिससे ऑपरेशन की योजना बनाई जा सके इत्यादि पर मंथन किया जाएगा जिससे ये पता चल सकेगा किस तरह के रोगी इसका लाभ उठा सकेंगे।