×

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई 

शहर के विभन्न्न संगठनों ने किया याद 

 

News-सत श्री अकाल ग्रुप एवम लाभचंद जैन सेवा संस्थान प्रन्यास ट्रस्ट ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जन्म जयंती

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा का नारा देने वाले आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जन्म जयंती सत श्री अकाल ग्रुप एवम लाभचंद जैन सेवा संस्थान प्रन्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में  सुभाष चौहराहे पर पुष्पांजली अर्पित कर मनाई तथा सभी ने यह प्रण लिया की नेताजी की बताई गई सीख को अपने जीवन में उतारेंगे।

इस अवसर रविंद्र पाल सिंह "कप्पू",  मनविंदर सिंह "सोनू", हिमांशु जैन,ललित चौहान, संजय नागदा, प्रवीण शर्मा, आयुष अरोड़ा, दिग्विजय सिंह, गौरव बाबेल, हितेश मारू,जयदीप सिंह सलूजा, संजोग सिंह अरोड़ा व कविश डिंगरिया आदि मौजूद रहे।

News-कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया माल्यार्पण 

महान स्वतंत्रता सेनानी, आज़ादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा एवं जयकिशन चौबे ने मल्ला तलाई स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शर्मा ने सर्वप्रथम मूर्ति का दुग्धाभिषेक किया तदुपरंत पानी से स्नान करवाकर पुष्पांजलि अर्पित की। शर्मा ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा की विभिन्न आंदोलनों के अगुआकार नेताजी ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाया और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया। नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए जिन्होंने युवाओं में आजादी के लिए प्रेरणा का काम किया। आजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष के लिए कृतज्ञ राष्ट्र उनकी जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है । नेताजी की जीवनी, उनके क्रांतिकारी विचार और उनका कठोर त्याग व बलिदान भारतीय युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है और आगे भी रहेगा। युवाओं को नेताजी के पद चिन्हो पर चलते हुए स्वार्थ की भावना छोड़कर देश को विकसित बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।

इधर ’रक्षाबंधन’ धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर  भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर  प्रो. विमल शर्मा, कन्हैया लाल मेनारिया, मनोहर मुंदड़ा, ओम प्रकाश माली, इन्द्र सिंह राणावत, अविनाश खटीक, डॉ. संदीप गर्ग, अजय गंगानी, सुन्दर जी तलेसरा, अशोक मंदवानी राजवीर मेघवाल आदि उपस्थित थे।