×

आचार्य वर्धमान सागर महाराज का वर्ष 2023 का चातुर्मास उदयपुर में

उदयपुर में चातुर्मास की स्वीकृति प्रदान करने पर उनका वंदन किया
 

उदयपुर, 24 मई 2023। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज सत्संग का चातुर्मास इस वर्ष उदयपुर में होगा। आचार्यश्री ने बुधवार को आदिनाथ दिगंबर जैन ट्रस्ट की ओर से सेक्टर 11 के आलोक स्कूल प्रांगण में आयोजित श्री आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन केवल ज्ञान कल्याण महोत्सव के दौरान आयोजित धर्मसभा में मेवाड़ वागड़ एवं संभग से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में इस वर्ष का चातुर्मास उदयपुर में करने की स्वीकृति प्रदान की।

आचार्यश्री ने कहा कि मेवाड़ वागड़ एवं संपूर्ण संभाग के भक्तों की अटूट आस्था, विश्वास और भावनाओं को देखते हुए इस वर्ष 2023 का चातुर्मास उदयपुर में करने का संघ द्वारा निर्णय लिया गया है जिसकी मैं स्वीकृति प्रदान करता हूं। आचार्य श्री द्वारा उदयपुर में चातुर्मास करने की स्वीकृति प्रदान करते ही पंडाल में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के जयकारों के साथ पांडाल गुंजा दिया। सभी ने हाथों में श्रीफल लेकर अपने हाथों को ऊपर उठा कर आचार्य श्री द्वारा उदयपुर में चातुर्मास की स्वीकृति प्रदान करने पर उनका वंदन किया।

संरक्षक अशोक शाह ने बताया कि इससे पूर्व सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने संपूर्ण सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से आचार्यश्री से उदयपुर में चातुर्मास करने की विनती की थी। इस दौरान पंडाल में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आचार्यश्री को श्रीफल चढ़ाया और जयमाला का पूर्ण अर्घ्य समर्पित किया। आचार्यश्री की ओर से उदयपुर में चातुर्मास करने की स्वीकृति मिलते हैं सकल दिगंबर जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रस्तावित चातुर्मास के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व भगवान की प्रतिमा पर शांतिधारा की गई जिसका लाभ भगवती, विनोद रज़ावत,पाद प्रक्षालन्न का लाभ श्रीमती सुशीला देवी शान्तिलाल, बसन्ती देवी, विजयलाल वेलावत, जिनवानी भेंट करने का लाभ अभयकुमार, कल्पना शाह, सामवसरण उदघाटन का लाभ श्रीमती विमला राजेश बी शाह, आरती का लाभ प्रवीण, कुसुम कोठारी ने लिया।