चौबीसा समाज का विवाह योग्य युवक युवती सम्मेलन 23 मार्च को
इसी दिन समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा
उदयपुर 11 मार्च 2025। चौबीसा ब्राह्मण हितकारी समिति उदयपुर द्वारा आगामी 23 मार्च 2025 को समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी दिन समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
समिति के महासचिव हरीश चौबीसा के अनुसार गत दिनों संपन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह कार्यक्रम सेक्टर 14 स्थित समिति के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।
समिति द्वारा संभाग स्तर पर प्रथम बार हो रहे विवाह योग्य युवक युवती सम्मेलन में इस हेतु बन रही "चौबीसा मिलन" पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में चौबीसा समाज के उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, कोटा, बूंदी जिले के शहरों एवं गांवों के विवाह योग्य युवक युवती जिन्होंने प्रविष्टियां दी है एवं जिन्होंने नहीं दी है वे भी उनके परिजनों के साथ शरीक होंगे साथ ही कुछ समाजजन मध्य प्रदेश से भी आयेंगे।
कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग अलग कार्य व्यवस्था दी गई है। साथ ही इसी दिन वार्षिक आम सभा का भी आयोजन होगा जिसमें समिति अध्यक्ष, महासचिव द्वारा अब तक किए गए कार्यों की एवं भविष्य के कार्यों के प्लान की जानकारी दी जाएगी साथ ही कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय की रिपोर्ट सभा में प्रस्तुत की जाएगी।