×

मस्तान बाबा दरगाह पर हुई सामूहिक इफ्तारी

इफ्तार का आयोजन मस्तान बाबा ट्रस्ट की जानिब से किया गया

 

उदयपुर 14 अप्रैल 2023। अकीदत, इबादत और सब्र का पैगाम लेकर आए माहे रमजान का गुरूवार को 21वें रोजे के साथ आखिरी अशरा शुरू हुआ। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा माहे रमजान का चौथा जुम्आ अदा किया गया जबकि बोहरा समुदाय द्वारा जुमातुल विदा की नमाज़ अदा की गई। वहीं उदयपुर शहर में कई जगहों पर गुरूवार को सामूहिक इफ्तारियां हुई। रानी रोड़ स्थित मस्तान बाबा दरगाह व आयड़ मुल्तानी चौक में सामूहिक इफ्तारी प्रोग्राम में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की। 

मस्तान बाबा दरगाह के कार्यवाहक सदर सैय्यद सज्जाद हुसैन साबरी ने बताया की शहर उदयपुर के जाने-माने दर्शनीय स्थल मस्तान बाबा की दरगाह पर रमजान के 21 वे रोजे पर सरकार अमीरुल मोमिनीन मौला अली मुश्किल कुशा करम अल्लाह हू वजहु की याद में आम रोजा इफ्तार का आयोजन मस्तान बाबा ट्रस्ट की जानिब से किया गया। 

सामूहिक रोज़ा इफ्तारी में सैकड़ों की तादाद में दरगाह के जायरीन उपस्थित रहे। पिछली रात्रि महफ़िल ए शमा ओर सेहरी का आयोजन भी रखा गया। इस मौके पर शहरे उदयपुर ओर पूरे देश मे अमन चैन की दुआ की गई।