×

कॉमेडी किंग नाइट में वीआईपी ने शहर वासियों को खूब गुदगुदाया

नगर निगम आयोजित दिवाली मेला

 

उदयपुर नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले में सोमवार की शाम हंसने और हंसाने वाले के नाम रही। वीआईपी, दीपक राजा, राजा रेंचो ने अपनी अदाओं से शहरवासियों को खूब गुदगुदाया और हंसाया। कॉमेडी किंग वीआईपी ने कार्यक्रम में ऐसा माहौल बना दिया कि दीपावली से पहले ही मेले में हंसी की फुलझड़ियां और बम छूट गए।

नगर निगम दीपावली मेला अधिकारी सुधांशु सिंह  ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ फोरेंसिक विज्ञान विभाग उदयपुर के अपर निदेशक डॉ. परमजीत सिंह ने विघ्न विनाशक के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। 

सोमवार रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेले के मंच पर विश्व रिकॉर्ड धारी कॉमेडी स्टार वीआईपी ने मंच पर आकर उपस्थित दर्शकों को हंसने और हंसाने की बागडोर संभाली। वीआईपी ने मंच पर आकर अपने चित परिचित अंदाज में उपस्थित दर्शकों का स्वागत किया। उन्होंने मंच पर आकर हास्य रस का ऐसा फुहारा चलाया की उपस्थित दर्शक हंसी की फुहार में भीग गए। वीआईपी ने प्रारंभ में हल्की फुल्की बाते की मिमिक्री, महिला, पुरुष की हरकतो को हंसी की ऐसी चासनी में डुबोया की दर्शक अपनी उंगलियां चाटने लगे। वीआईपी ने हंसी के मंच से अपने चित परिचित अंदाज में कई सामाजिक संदेश भी दिए एवं कॉमेडी के माध्यम से अपनी जिंदगी में कई अच्छे कार्य करने की भी सलाह दे डाली। वीआईपी द्वारा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, नवाजुद्दीन की मिमिक्री  पेश कर सभी को लोटपोट कर दिया। वीआईपी ने अपने प्रदर्शन से सभी लोगो को एकटक बांध दिया। दर्शक प्रारंभ से लेकर अंत तक लगातार हंसते ही रहे। यही नहीं मंच पर राजा रेंचो और दीपक राजा ने भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को पर पकड़ कर हंसने को मजबूर कर दिया। 

200 से ज्यादा आवाज के ज्ञाता दादा साहब फाल्के  एक्सिलेंसी अवार्ड के विजेता है वीआईपी

मूलतः राजस्थान के अलवर के रहने वाले कॉमेडी स्टार वीआईपी का पूरा नाम विजय ईश्वर लाल पंवार है। वीआईपी विश्व के सबसे तेज मिमिक्री आर्टिस्ट है। अभी तक कई बड़े शो भी कर चुके हैं जिसमें उनके द्वारा सभी कलाकारों की मिमिक्री पेश की गई है । वीआईपी ने देश ही नहीं विदेशी यात्राओं में भी अपना जलवा बिखेरा है। युवाओं को नसीहत देते हुए वीआईपी ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को स्वयं को पहचानना चाहिए, उनमें योग्यता भरी हुई है जरूरत केवल उस योग्यता को बाहर निकालने की है। वीआईपी फूहड़ भरी कॉमेडी को पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ऐसा होना चाहिए जो हम अपने परिवार के साथ बिना विघ्न देख सके। वीआईपी को बचपन से ही मिमिक्री करने का बहुत शौक था और इसी कारण इन्होंने इसमें कैरियर बनाया। वीआईपी ने कहा कि सक्सेस की कोई उम्र नहीं होती। जब भी ठान लो हमें सक्सेस मिले ही जाता है।

शुषांत के साथ नाचेगा आज उदयपुर। 

दीपावली मेला 2023 में आज शाम को उदयपुर वासी भारत के प्रसिद्ध डांसर शुशांत के साथ डांस करने पर मजबूर होंगे। सुशांत द्वारा आज शाम नगर निगम प्रांगण में आयोजित मेले में उम्दा प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी।

मतदाता जागरूकता कवि सम्मेलन बुधवार को।

बुधवार को दीपावली मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में पदम् सुरेंद्र शर्मा (चार लाइन फेम ) नई दिल्ली, जॉनी बैरागी (हास्य व्यंग्य ) धार, शबीना आदिब (गीत -गजल) कानपुर, सरदार मंजीत सिंह (हास्य) फरीदाबाद, अशोक चारण (वीर रस) जयपुर, कविता किरण (श्रृंगार) फालना, देवेंद्र वैष्णव (हास्य) बांरा, राव अजातशत्रु (संचालन) उदयपुर द्वारा किया जाएगा।