लोक कला मण्डल मे सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ
प्रस्तुतियाँ के माध्यम से स्थानीय लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया
Apr 18, 2024, 18:34 IST
उदयपुर,18 अप्रैल, भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोजित सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिन कला मण्डल के कलाकारों ने लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी जिसमें स्थानीय लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।
भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों द्वारा वोट डालना सभी का अधिकार है की थीम पर लोक नृत्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें आम जन कोे वोट देने का महत्व समझाया गया।
भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि वोट डालने का महत्व आम जनता को नृत्यों एवं सगीत के माध्यम से समझाकर जागरूक करना बहुत बड़ा काम है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् एवं आयुक्त नगर निगम उपस्थित थे।