UCCI में व्यापारियों एवं उद्यमियों के सम्मेलन का आयोजन
सरकार व्यापारियों के हित के लिए प्रतिबद्ध: सुनील सिंघी
उदयपुर 5 अप्रैल 2025। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पीपी सिंघल ऑडीटोरियम में व्यापारी एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने अपने सम्बोधन में यह स्वीकार किया कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उद्यमियों और व्यापारियों को नहीं है।
सुनील सिंघी ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा व्यापारियों के सुझावों को अमल में लाने एवं उनके हित के लिए एक पृथक विभाग राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। कभी नहीं सोचा था कि व्यापारियों के कल्याण के लिए कोई व्यवस्था खडी होगी। इस विभाग से पूरे भारत के व्यापारियों में परस्पर कनेक्टीविटी हो गई है एवं उनकी केन्द्र सरकार तक सीधे पहुंच हो गई है।
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सुझाव पर सरकार द्वारा व्यापार को सुगम बनाने की मुहिम के तहत चालीस हजार अनुपालनाओं को रद्द किया गया। पूर्व में छोटी-सी अनुपालना में चूक होने पर व्यापारी को जुर्माना भुगतना पडता था। अब सरकार की नीति व्यापार में न्यूनतम हस्तक्षेप की है। सरकार द्वारा जिला मुख्यालय में व्यापारियों की सुविधा हेतु फैसिलिटी सेन्टर का गठन किया जायेगा जिसमें जिला कमेटी के व्यापारी सदस्यों की प्रतिमाह बैठक आयोजित की जायेगी। ऑनलाईन लिंक द्वारा प्रत्येक सोमवार को व्यापारी सरकार को अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। ओपन नेटवर्क फाॅर डिजिटल काॅमर्स (ओ.एन.डी.सी.) के माध्यम से पंजीकरण के बाद व्यापारी अपने माल को देश में कहीं पर भी बेच सकता है।
सरकार द्वारा महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण हेतु मातृ शक्ति वन्दना बिल पारित किया है। साथ ही महिलाओं को तेतीस प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है जिससे महिलाएं आगे बढेंगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स (उदयपुर डिविजन) के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने अपने सम्बोधन में व्यापारियों से अपनी समस्याएं उचित मंच के माध्यम से रखकर समाधान तलाशने का आव्हान किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि काॅन्फीड्रेशन ऑफ़ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन विजयलक्षमी गलूण्डिया ने अपने सम्बोधन में महिला उद्यमियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन प्रदान किये जाने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ट उपाध्यक्ष मनीष गलूण्डिया ने अपने स्वागत भाषण में वाणिज्यक उपक्रमों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बढावा देने के लिये यूसीसीआई द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मानद कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र बोलिया ने सुनील सिंघी का परिचय प्रस्तुत किया। खुली परिचर्चा में उदयपुर के विभिन्न व्यापार संघों के प्रतिनिधियों ने सुझाव रखे।
संचालन डाॅ. साक्षी जैन ने किया। कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष कोमल कोठारी, हसीना चक्कीवाला, डाॅ. अशोक जैतावत, दिलीप तलेसरा, आशीष छाबडा, प्रतीक नाहर, राकेश माहेश्वरी, मुकेश माधवानी, अजय जैन, सुनील अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष प्रतीक हिंगड ने सभी को धन्यवाद दिया।