×

कल से शुरू होगा 15 दिवसीय नगर निगम दीपावली मेला

4 नवम्बर को संगीत संध्या पर अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखर्जी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी

 

उदयपुर 1 नवम्बर, 2023 । नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेले का उद्घाटन 2 नवम्बर गुरूवार शाम 7ः00 बजे संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। 

नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि दीपावली मेला 2023 अन्तर्गत नगर निगम प्रांगण में दिनांक 2 नवम्बर से 8 नवम्बर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा एवं 2 नवम्बर से 16 नवम्बर तक दुकानें व झूले संचालित रहेगें। 

निगम आयुक्त/मेलाधिकारी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के शुरूआती 2 दिन 2 व 3 नवम्बर, 2023 को स्थानीय प्रतिभा नाइट व उभरते सितारे का आयोजन किया जाएगा। 4 नवम्बर को संगीत संध्या पर अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखर्जी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखजी ने अपनी गायकी के बल पर देश में अलग छाप छोड़ी है। 5 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायक पूजा नथानी एवं अतुल पंडित द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। 6 नवम्बर, 2023 को लाफ्टर नाइट का आयोजन होगा जिसमें जाने माने लाफ्टर कलाकार वीआईपी, दीपक राजा एवं राजा रेन्चों उदयपुरवासियों को गुदगुदाएगे। 7 नवम्बर, 2023 को डांस नाइट में डांस इण्डिया डांस फेम सुशांत खत्री का चयन किया गया है। सुशांत देश में प्रसिद्ध डांसर में सम्मिलित किये जाते है।  8 नवम्बर, 2023 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 

इसी के साथ आमजन के मनोरजन हेतु झूले एवं विभिन्न प्रकार की खाने.पीने एवं खरीदारी हेतु दुकानें भी लगवाई गयी है। शहरवासियों/आगंतुकों के लिए उक्त आयोजन में प्रवेश पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। यह आयोजन आमजन के लिए है और जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया है।

नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि मेले में दुकानें व झूले लगाने से निगम को कुल 1.59 करोड़ रूपये की आय हुई है। आयोजन के सफल संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक संध्याओं के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। प्रेस दीर्घा, वीआईपी दीर्घा, दर्शक दीर्घा व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कवरेज के लिए मचान भी बनाया है। बेरीकेट्स पर जालियां लगाई गई है जिससे सुरक्षा में कोई खलल उत्पन्न नही हो । 

उन्होंने बताया कि दुकानों को इस तरह लगवाया है कि जिसमे जनता को किसी भी दुविधा का सामना नही करना पड़े।आयोजन स्थल पर पृथक से नित्य प्रतिदिन सफाई के लिए अलग से सफाई टीमे लगाई गई है तथा सम्पूर्ण प्रांगण में जगह जगह कचरा पात्र रखे गये है जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो । किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए फायर बिग्रेड के निकलने के लिए प्रवेश द्वारो का विशेष ध्यान रखा गया हैं, उन्हें ऊंचा बनाया गया है जिससे फायर बिग्रेड को निकलने में कोई असुविधा न हो। 

दर्शकों की सुविधा को देखते हुए निगम प्रांगण में जगह जगह प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे जिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का सीधा प्रसारण किया जाएगा और साथ ही सीसीटीवी कैमरा से मेला प्रांगण की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। 

सांस्कृतिक संध्याओ के लिए तैयार किए गए मंच पर प्रतिदिन कार्यक्रम अनुरूप डेकोरेशन किया जाएगा। वही उक्त आयोजन में निगम प्रांगण में आमजन के मंनोरजन, खरीददारी हेतु निगम के सामने स्थित ग्राउण्ड में झूले तथा दक्षिण एवं पीछे के ग्राउण्ड में खाने पीने एवं विभिन्न उत्पादो की दुकानें लगाई गयी है जिससे आमजन उक्त आयोजन का लुफ्त ले सकेगें। आयुक्त मालावत के अनुसार पूरे निगम प्रागंण पर विशेष आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। निगम प्रांगण में सीरिज, बल्ब, ट्यूब लाईट, एल.ई.डी. लाईट आदि लगाई गई है इसके अलावा निर्बाद विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है जिससे मेलार्थियों को कोई असुविधा न हो।

नगर निगम द्वारा उक्त आयोजन सम्बधित गतिविधियों की पूर्ण जानकारी के लिए समाचार पत्र पत्रिकाओ के अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है जिससे समय समय पर आयोजन की जानकारी शहर की जनता को मिल सकें। पार्किंग को लेकर शहरवासियो को कोई असुविधा न हो इसके लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई है। आयोजन में आमजन की सुविधा हेतु टाउनहॉल की नवनिर्मित पार्किंग, आर.सी.ए. लिंक रोड़, फतेह स्कूल परिसर अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

दीपावली मेले के आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खरीदारी हेतु आने वाले शहरवासियों के लिए पेयजल की सुचारू व्यवस्था रहेगी। मेला परिसर में केंपर और पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है।

आपातकालीन व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग के माध्यम से एक एम्बुलेन्स भी समारोह स्थल पर मौजूद रहेगी। संपूर्ण मेले की निगरानी एवं नियंत्रण रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो सम्पूर्ण आयोजन अवधि में कार्य करेगा और सम्पूर्ण आयोजन स्थल पर निगरानी रखेगा। इसके लिए जगह जगह पर कैमरे लगाए जाएगें। मेला आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है और जगह जगह पर पुलिस व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा गार्ड व होमगार्ड सम्पूर्ण आयोजन स्थल में नक्शानुसार तय स्थान पर तैनात किए जाएगें। सुरक्षा की दृष्टि से महिला गार्ड व महिला पुलिस भी आयोजन स्थल पर मौजूद रहेगी। 

दीपावली मेला 2023 आयोजन के लिए निगम द्वारा दुर्घटना बीमा भी करवाया गया है।