देलवाड़ा जैन सोसायटी उदयपुर का स्नेह मिलन
देलवाड़ा जैन सोसायटी उदयपुर पिछले 2005 से उदयपुर में कार्यरत है, अभी 175 परिवार उदयपुर में निवासरत है। पूरे वर्ष सेवा संस्कार के कार्यक्रम की श्रृंखला चलती है। उसी क्रम में सोसाइटी का स्नेह मिलन कार्यक्रम धाकड़ गार्डन बेदला उदयपुर में आयोजित हुआ।
अध्यक्ष राजेन्द्र पामेचा, महामत्री रमेश मेहता और संरक्षक हीरालाल कटारिया द्वारा गार्डन में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मार्गदर्शक अनिल कटारिया भी पोधारोपण के समय उपलब्ध रहे तथा गार्डन के मालिक पर्यावरण प्रेमी डी पी धाकड़ ने सभी सोसायटी के उपस्थित 100 परिवार को एक तुलसी और एक नीम का पोधा उपलब्ध करवाया जिसे वितरण करवाने में यशवंत कटारिया ने सहयोग किया।
सोसायटी के आमसभा में जीवदया, पर्यावरण संरक्षण, जल की बचत आदि कई मुद्दे प्रमुखता पर रहे। योग एवम आरोग्यम पर चर्चा तथा गो आधारित मनुष्य चिकित्सा की स्टाल भी लगाई गई। हीरालाल कटारिया ने मेवाड़ के वीर एवम वीरांगनाओं पर स्वरचित कविता का वाचन किया।
अध्यक्ष राजेंद्र पामेचा ने बताया कि धार्मिक टोली प्रमुख उपाध्यक्ष अशोक खेतपालिया एवम अशोक छाजेड़ द्वारा जैन ग्रंथ आगम के आधार पर निर्मित प्रश्न पत्र के माध्यम से एक प्रश्न मंच कार्यक्रम भी सोसायटी द्वारा किया गया।
प्रश्नपत्र वितरण कार्यक्रम समस्त धर्मस्थान पर पहुंचाने के लिए महिला विंग अध्यक्ष पूर्णिमा बोकड़िया द्वारा 1000 प्रश्न पत्र अपने जिम्मे लिया। कुल 2500 प्रश्न पत्र समस्त धर्मस्थान पर वितरण एवम गूगल पर भी यह प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया है, गूगल प्रश्न पत्र युवा आईआईटीइन दिव्य बोकड़िया ने सृजन किया, ताकि युवाओ के मध्य संस्कार जागरण हो।
मार्गदर्शक वीरेन्द्र सिरोया ने कहा कि युवावर्ग सक्रियता से सोसाइटी में भाग लेवे,इसके लिए डायरेक्टरी बनाकर सभी परिवारों का डॉक्यूमेंटेशन करके, विभिन्न नए संस्कारक्षम, आयामो पर सुगमता से कार्य किया जा सकेगा। उपाध्यक्ष अशोक खेतपालिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।