दीपावली मेला तैयारिया प्रारंभ, ऑडिशन शुरू
प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभागी देंगे अपनी प्रस्तुतियां
उदयपुर 18 अक्टूबर 2024 । नगर निगम उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेले का रंगारंग आगाज 21 अक्टूबर से होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर में प्रथम दो दिन स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा जिसकी ऑडिशन गुरुवार से प्रारंभ किए गए हैं।
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि प्रसिद्ध दीपावली मेला 21, अक्टूबर से नगर निगम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।
बोल्या ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टांक एवं उप महापौर पारस सिंघवी के निर्देश पर मेले में सुरक्षा और मनोरंजन को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उदयपुर कि जनता के लिए दीपावली के दौरान आयोजित किया जाने वाला यह मेला पूरी तरह रोमांचित एवं मनोरंजन पूर्ण रहे इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। वृहद स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही है। मेले में प्रथम दो दिन संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियों के लिए कई शहरवासियों ने आवेदन किया था जिसमे से स्तरीय कलाकारों का चयन किया गया है।
मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। चयनित प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उदयपुर की जनता का अपनी उच्च स्तर की प्रस्तुतियो से मन मोह लेंगे। गुरुवार से निगम प्रांगण में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों से अभ्यास करवाया गया और अच्छा प्रदर्शन कर सके इसके लिए प्रेरित किया गया।