डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की पाग बंधाई परंपरा 2 अप्रैल को
परंपरा का निर्वहन उदयपुर सिटी पैलेस के प्रांगण में सम्पन्न होगा
Updated: Apr 1, 2025, 17:35 IST
उदयपुर 1 अप्रैल 2025। मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के पाग बंधाई की परंपरा का निर्वहन कल 2 अप्रैल 2025 बुधवार को किया जाएगा।
सिटी पैलेस से मिली सूचना के अनुसार बुधवार 2 अप्रैल 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परंपरा का निर्वहन उदयपुर सिटी पैलेस के प्रांगण में सम्पन्न होगा।
इसके पश्चात् दोपहर 3 बजे अश्वपूजन की परंपरा के बाद डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शाम 4:20 बजे कैलाशपुरी स्थित एकलिंगनाथजी के दर्शन करेंगे, शाम 7:00 बजे हाथीपोल द्वार के दर्शन करने पहुंचेंगे। वहीँ रात 8 बजे उदयपुर सिटी पैलेस में भाईपा एवं सरदारों के रंगपलटाई दस्तूर की परंपरा के पश्चात् रात 9 बजे जगदीश चौक स्थित जगदीश मंदिर के दर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है की 16 मार्च को मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था।