×

महानवमी पर दुर्गा पूजा में विभिन्न पूजा एवं अनुष्ठान 

बंगाली काली बाड़ी सोसायटी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

उदयपुर 23 अक्टूबर 2023। बंगाली काली बाड़ी सोसायटी की ओर से हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित ब्राह्मण समाज सेवा समिति परिसर में चल रहे दुर्गा पूजा कार्यक्रमों के तहत आज नवमी पर विभिन्न प्रकार की पूजा, विविध अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

सोसायटी अध्यक्ष डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि महानवमी पर आज प्रातः विहिता पूजा से कार्यक्रमों की श्रंखला प्रारम्भ हुई। तत्पश्चात समाजजनों ने मां दुर्गा पर पुष्पांजली अर्पित की। हवन किया गया। हवन के पश्चात भोग एवं प्रसादी का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि सांयकाल संध्या आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बांग्ला गायन, बांग्ला नाटक विधि का विधान का मंचन किया गया। इस नाटक में सपन चक्रवर्ती, शिखा चक्रवर्ती,अमित राय एवं पम्पा कुंडु ने मुख्य किरदार निभाया।

डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि मंगलवार को विजयादशमी पर प्रातः 10 बजे पूजा प्रारम्भ होगी। साढ़े ग्यारह बजे दर्पण विसर्जन किया जायेगा एवं 12 बजे अपराजिता पूजा सम्पन्न होगी। सांय 4 बजे समाज की महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला जायेगा। तत्पश्चात जुलूस के रूप में जा कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।