×

20 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी दुर्गा पूजा

बंगाली काली बारी सोसायटी के कार्यक्रम 20 से 24 तक

 

उदयपुर 19 अक्टूबर 2023 । बंगाली काली बारी सोसायटी की ओर से 20 अक्टूबर छष्ठी से हिरणमगरी से. 4 स्थित ब्राह्मण समाज सेवा परिसर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

सोसायटी अध्यक्ष डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि 20 को छष्ठी के दिन कल्पारंभ, बोधन एवं आमंत्रण अधिवास कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 अक्टूबर को महासप्तमी के दिन नवपत्रिका प्रवेश,महासप्तमी विहिता पूजा,पुष्पांजली एंव भोग प्रसाद आदि होंग। 22 अक्टूबर को महाअष्टमी को विहिता पूजा,पुष्पांजली, भोेग, होम एवं विशेष संधि पूजा आयोजित होगी। 

उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को महानवमी को विहिता पूजा, पुष्पांजली, भोेग, होम,पूर्णाहुति आदि अनुष्ठान होंगे। 24 अक्टूबर को विजयादशमी पर विजयादयामी पूजा, दर्पन, विसर्जन एवं अपराजिता पूजा के उपरान्त सांयकाल जुलूस के रूप में प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।

डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि उपरोक्त सभी दिन सांय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 अक्टूबर को महानवमी पर बंगाली नाटक विधिर विधान का मंचन होगा।